आईजीएमसी में कोरोना वैक्सीनेशन सेंटर में कैसे हैं इंतजाम, देखिए ईटीवी भारत के साथ - आईजीएमसी के एमएस जनकराज
शिमलाः पूरे देश में आज से कोविड-19 का टीकाकरण अभियान शुरू हो गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए देश में पहले चरण के कोविड-19 टीकाकरण अभियान की शुरुआत की. सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में इसके लिए कुल 3006 टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं. वहीं, हिमाचल प्रदेश में भी कोरोना टीकाकरण की शुरुआत हो गई है. सूबे के सबसे बड़े अस्पताल आईजीएमसी में सीएम जयराम ठाकुर ने कोरोना वैक्सीनेशन अभियान का शुभारंभ किया. आईजीएमसी के एमएस जनकराज को पहला टीका लगाया. इस दौरान उन्होंने कहा कि कोरोना वैक्सीन सुरक्षित है. ईटीवी भारत ने आईजीएमसी वैक्सीनेशन सेंटर पहुंचकर टीकाकरण का जायजा लिया.