VIDEO: बर्फबारी के बाद शिमला में उमड़ रही पर्यटकों की भीड़ - शिमला में बर्फबारी की खबरें
रविवार को राजधानी शिमला में सीजन की पहली बर्फबारी हुई. बर्फबारी के बाद पहाड़ों की रानी शिमला पर्यटकों से गुलजार हो गई है. साल के आखिरी दिनों में होने वाली बर्फबारी का लुत्फ उठाने के लिए कई पर्यटक शिमला पहुंच रहे हैं. कुछ पर्यटक सिर्फ वीकेंड मनाने के लिए शिमला आए थे, तो कुछ नए साल की प्लानिंग के साथ. हालांकि ये बर्फबारी पर्यटकों के साथ पर्यटन कारोबारियों के लिए राहत लेकर आई है. कोरोना काल में पहले तालाबंदी और फिर मंदी की मार झेल रहे पर्यटन क्षेत्र के लिए इस साल के ये आखिरी दिन एक नई उम्मीद की तरह है.