मनोरंजन पार्क 'लॉक', कामगारों को सता रही रोजी-रोटी की चिंता - Theme Park in Paonta Sahib
कोरोना महामारी के बीच लगे लॉकडाउन के बाद अब अनलॉक प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. लेकिन छोटे हों या बड़े कारोबारी सभी को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. करीब 8 महीने से कारोबार पूरी तरह से ठप पड़ा हुआ है. सिरमौर जिले पांवटा साहिब इलाके में मौजूद चिल्ड्रन पार्क, नगर परिषद पार्क और ऐतिहासिक गुरुद्वारा में बनाए गए पार्क से कई लोगों को रोजगार मिलता था. लेकिन कोरोना की वजह से लगे लॉकडाउन ने सब कुछ छीन लिया है. मनोरंजन पार्क में काम कर रहे लोगों को रोजी-रोटी की चिंता सता रही है.