भगवान के घर भी लॉकडाउन का असर, खाली रह गया बाबा दियोटसिद्ध का खजाना! - दियोटसिद्ध मंदिर हमीरपुर
देश में चल रहे लॉकडाउन ने कई क्षेत्रों को प्रभावित किया है. इसका असर हमीरपुर के बाबा बालक नाथ दियोटसिद्ध मंदिर पर भी देखने को मिल रहा है. इस महामारी के कारण मंदिर को करोड़ों रुपए के राजस्व का नुकसान हुआ है. मंदिर ट्रस्ट की सालाना आमदनी 30 करोड़ के करीब है. लेकिन इस बार अप्रैल तक ये कमाई 5 करोड़ पर सिमट गई है.