स्ट्रॉबेरी कारोबार पर दोहरी मार, कोरोना के बाद मौसम ने किसानों को रुलाया - पांवटा साहिब स्ट्रॉबेरी
पांवटा साहिब के स्ट्रॉबेरी व्यापार पर इस बार दोहरी मार पड़ी है. मौसम की वजह से फसल उगाने में दिक्कतें हुई और ठंड का मौसम आने पर बिक्री भी गिर गई. इसके अलावा कोरोना की वजह से दूसरे राज्यों के खरीददार भी इस बार बाजारों में नजर नहीं आए.