कारगिल युद्ध के हीरो कैप्टन विक्रम बत्रा, उनका विक्ट्री साइन बना युवाओं का एंथम - परमवीर चक्र
करगिल के पांच सबसे इंपॉर्टेंट प्वाइंट जीतने में सबसे मेन रोल निभाने वाले कैप्टन बत्रा भारतीय सेना के बहादुर सैनिक थे. परमवीर चक्र पाने वाले आखिरी आर्मी मैन विक्रम बत्रा के बारे में खुद इंडियन आर्मी चीफ ने कहा था कि अगर वो जिंदा वापिस आता, तो इंडियन आर्मी का हेड बन गया होता.