मंडी में गदर पार्टी की स्थापना करने वाले महान क्रांतिकारी भाई हिरदा राम को भूल गईं सरकारें
भाई हिरदा राम देश को अंग्रेजों की गुलामी से आजाद कराने वाले क्रांतिकारियों में से एक थे. इनका जन्म हिमाचल के मंडी जिले में हुआ था. हिरदा राम मंडी रियासत में स्वतंत्रता संग्राम के महान क्रांतिकारी थे. उन्होंने मंडी में गदर पार्टी की स्थापना की थी. भगत सिंह ने अपनी चिट्ठी में भाई हिरदा राम को अपना प्रेरणा स्रोत बताया है. उनकी मृत्यु के बाद भी किसी भी सरकार चाहे केंद्र की हो या प्रदेश की किसी ने उन्हें मान्यता नहीं दी. इतना ही नहीं अंग्रेजों ने जो जमीन और घर जब्त किए थे, उसे भी अब तक नहीं लौटाया गया.