क्रांतिवीर PART-1: हिमाचल का वो वीर जिसने 22 साल की उम्र में अंग्रेजों को भागने पर मजबूर कर दिया था
पूरा भारत 73वें स्वतंत्रता दिवस की तैयारियां जोर-शोर से कर रहा है, लेकिन ये आजादी इतनी आसानी से नहीं मिली. भारत माता को अंग्रेजी हुकूमत की बेड़ियों से आजाद करवाने के लिए कई आजादी के परवानों ने हंसते-हंसते मौत को गले लगा लिया. कांगड़ा जिले की नुरपूर रियासत के एक ऐसे ही वीर सपूत थे नाम था वजीर सिंह पठानियां. जिन्होंने सर पर कफन बांध कर अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ आवाज उठाई और अंग्रेजों की सल्तनत को हिलाकर रख दिया.
Last Updated : Aug 13, 2019, 4:40 PM IST