देवभूमि के परमवीर की बहादुरी के किस्से, कहा था- या तो तिरंगा लहराते हुए आऊंगा या फिर तिरंगे में लिपट कर - paramveer chakra
आज कारगिल विजय दिवस है और कारगिल की शौर्य गाथा में सबसे ऊपर नाम आता है देवभूमि के कैप्टन विक्रम बत्रा का. कारगिल वॉर के दौरान मोर्चे पर तैनात बढ़ी हुई दाढ़ी में 22 साल का लड़का जो देश सेवा के जोश से लबरेज था.