रिकांगपिओ शहर के नाम की कहानी, 1960 में बॉर्डर पुलिस ने किया था नामकरण
हिमाचल प्रदेश के जनजातीय जिला किन्नौर का मुख्यालय रिकांगपिओ में स्थित है. रिकांगपिओ का नामकरण आईटीबीपी के अधिकारियों ने 1960 में किया था. रिकांगपिओ रेकांग और पिओ दो शब्दों को मिलाकर बना है. रेकांग किन्नौर के एक परिवार के उपनाम से लिया गया है और पिओ को लेकर इस कहानी में दो अलग-अलग संर्दभ दिए गए हैं.