सिरमौर: कोरोना काल में भी आसानी से निपटते रहे लोगों के स्टांप पेपर से जुड़े काम - सिरमौर में स्टांप पेपर की समस्या
स्टांप पेपर्स कई कार्यों में इस्तेमाल होते हैं जैसे संपत्तियों के पंजीकरण, नाम परिवर्तन, बिजली-पानी के लिए एनओसी लेने, एफिडेविट सहित कई उद्देश्यों के लिए इसकी जरूरत होती है. ऐसे में आपके शहर में स्टांप पेपर उपलब्ध है या नहीं साथ ही स्टांप पेपर्स के लिए लोगों को किस तरह की परेशानी होती है. इसको लेकर ईटीवी भारत ने सिरमौर जिले में तहकीकात की. सिरमौर प्रशासन का भी मानना है कि स्टांप पेपर्स की सप्लाई को लेकर कोई दिक्कत नहीं है.
Last Updated : Mar 5, 2021, 2:39 PM IST