अब यादों में वीरभद्र सिंह, अंतिम क्षणों तक पार्टी के रहे सच्चे 'सिपाही'
शिमला: हिमाचल प्रदेश के छह बार मुख्यमंत्री रहे वीरभद्र सिंह का आज सुबह निधन हो गया है. वीरभद्र सिंह के निधन से प्रदेश में शोक की लहर है. समर्थक मायूस हैं, हर किसी की आंखें नम हैं. वीरभद्र सिंह का पार्थिव शरीर 9 जुलाई को सुबह 9 बजे से 11 बजे तक रिज मैदान पर अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा. इसके बाद सुबह 11: 30 से दोपहर एक बजे तक कांग्रेस ऑफिस और वहां से रामपुर बुशहर ले जाया जाएगा पार्थिव शरीर. 10 जुलाई को दोपहर 3 बजे रामपुर में अंतिम संस्कार होगा.
Last Updated : Jul 8, 2021, 5:11 PM IST