खंडहर से जंगल बन गया कटोच गढ़ किला, न पर्यटन विकसित और न ही स्थानीय लोगों को मिला रोजगार - कटोच वंश के राजा अभय चंद
बरस 1758 में कांगड़ा-हमीरपुर रियासत की सबसे खूबसूरत इमारत सुजानपुर में बनी थी. कटोच गढ़ को कटोच वंश के राजा अभय चंद ने बनाया था. लेकिन सुजानपुर नगर बसाने और यहां किले की पहल का श्रेय कटोच वंश के शासक रहे राजा संसार चंद को जाता है.