Womens Day Special: 18 साल से व्हील चेयर पर बैठ लोगों के लिए मिसाल बनीं संजना
मंजिल उन्हीं को मिलती है, जिनके सपनों में जान होती है, पंख से कुछ नहीं होता, हौसलों से उड़ान होती है. ये पक्तियां बेशक हरिवंश राय बच्चन जी की है, लेकिन ये पक्तियां हिमाचल प्रदेश के मशरुम सीटी में रहने वाली दिव्यांग संजना गोयल जो 18 सालों से अपना जीवन व्हील चेयर पर काट रही हैं उन पर सटीक बैठती हैं.