जब एक राजा के खिलाफ किसानों ने छेड़ा था आंदोलन, चली थी 17 सौ राउंड गोलियां - सिरमौर राजा राजेंद्र प्रकाश
नाहन: जब जुल्म हद से ज्यादा बढ़ जाता है तो लोगों के दिल में दबी चिंगारी ज्वालामुखी बनकर फूटती है. इस देश की जनता पर गोरे अंग्रेजों के साथ काले अंग्रेजों ने भी जुल्म किए. अपने ही लोगों ने इस देश की गरीब और भोली भाली जनता के साथ इतने जुल्म किए कि लोगों को आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ा. ऐसा ही एक आंदोलन 1943 में सिरमौर के राजा राजेंद्र प्रकाश के खिलाफ हुआ. जिसे पझौता आंदोलन के नाम से जाना गया. देखिए हमारी ये रिपोर्ट