श्रद्धालुओं की आस्था का प्रतीक है देवभूमि का पीरनिगाह मंदिर, इस उपाय से मिलती है कुष्ठ रोग से मुक्ति - कुष्ठ रोग से मुक्ति
ऊना के बसोली में स्थित धार्मिक स्थल पीरनिगाह में कुष्ठ रोगों से मुक्ति मिलती है. ऊना के पीरनिगाह मंदिर की गुफाओं का निर्माण पांडवों के समय किया गया था. कहा जाता है कि इन गुफाओं का निर्माण पांडवों द्वारा एक रात में किया गया था.