कुल्लू दशहरे को लगी 'चीन' की नजर, इस साल फिर घट रही है 58 साल पहले जैसी घटना - कुल्लू दशहरा उत्सव में गोलीकांड
अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरे की रथयात्रा या शोभायात्रा में इस साल कोरोना की वजह से सिर्फ सात ही देवी देवता शामिल हो रहे हैं. हालांकि हर साल 300 से ज्यादा देवी देवता शामिल होते थे. कुल्लू दशहरे के इतिहास में यह दूसरी बार हो रहा है कि 10 से कम देवी देवता शामिल हो रहे हैं. हैरान करने वाली बात यह है कि इसकी वजह इस बार भी चीन ही है.