स्वर्णिंम इतिहास को अपने अंदर समेटे हुए है ये किला, जहां आज भी सुनाई देती है मीरा के घुंघरुओं की आवाज!
हिमाचल के जिला कांगड़ा का स्थित नूरपुर किला बेहद अद्भुत है. क्षतिग्रस्त होने के बावजूद भी किले की कला शैली और इतिहास अपने आप में बेहद रोचक है. इस किले का निर्माण राजा बासु के समय में 1580 से 1613 के मध्य हुआ था.
Last Updated : Aug 12, 2019, 2:07 PM IST