1950 में मंडी को बनाया गया था नगर पालिका, स्वामी कृष्णनंद पहली बार चुनाव जीतकर बने थे अध्यक्ष - नगर निगम चुनाव हिमाचल
हिमाचल प्रदेश में सात अप्रैल को चार नगर निगमों मंडी, पालमपुर, सोलन और धर्मशाला में चुनाव होंगे. चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपने उम्मीदवार भी चुनावी मैदान में उतार दिए हैं. मंडी नगर निगम की बात करें तो कुल 75 उम्मीदवार मंडी नगर निगम से चुनावी रण में हैं. किसी समय नगर पालिका रही मंडी को अक्तूबर 2020 में नगर निगम का दर्जा दिया गया था.