गांधी जयंती: शिमला में कब लगी राष्ट्रपिता की प्रतिमा...किसने बनाई...कोई नहीं जानता - महात्मा गांधी की प्रतिमा
भारत को आजादी दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले महापुरुष और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की कर्मस्थली शिमला में उनकी प्रतिमा मौजूद जरूर है, लेकिन ये किसने बनाई और कब यहां लगी, इसकी जानकारी किसी के पास नहीं है. नगर निगम शिमला के कर्ता-धर्ताओं को भी इसकी जानकारी नहीं है और न ही भाषा विभाग के पास कोई ब्यौरा है. भारत पर अंग्रेजी शासन के समय महात्मा गांधी कई दफा शिमला आए.
Last Updated : Oct 6, 2020, 12:33 PM IST