बेजोड़ कारीगरी के नमूने हैं हजारों साल पहले बने ये मंदिर, बड़े से बड़ा भूकंप भी नहीं हिला सका इनकी नींव
चंबा: हमारी सीरीज 'रहस्य' की चौथी कहानी में आज हम आपको बताएंगे जिला चंबा में स्थित लक्ष्मी नारायाण मंदिर के बारे में. यह मंदिर पांरपरिक वास्तुकारी और मूर्तिकला का उत्कृष्ट उदाहरण है. चंबा के छह प्रमुख मंदिरों में से यह मंदिर सबसे विशाल और प्राचीन है. यह मंदिर हजारों साल पुराना है.