जांबाज सैनिक के साथ-साथ सच्चे दोस्त भी थे विक्रम बत्रा, दोस्त के लिए मौत के मुंह में कूद गया था ये परमवीर - कैप्टन विक्रम बत्रा
बत्रा टॉप पर करगिल युद्ध के शेरशाह कहे जाने वाले कैप्टन विक्रम बत्रा ने अपनी शहादत दी थी. करगिल के युद्ध को 22 साल गुजर चुके हैं, लेकिन आज भी कैप्टन विक्रम बत्रा की यादें देश की रग-रग में जिंदा है. कैप्टन विक्रम बत्रा ने 7 जुलाई 1999 में अपने साथियों की जान बचाते-बचाते अपनी जिंदगी देश के नाम नौछावर कर दी थी.
Last Updated : Jul 13, 2021, 5:43 PM IST