सदियों पहले राजधानी में बने इस मंदिर का है अनोखा इतिहास, आज भी तीनों पहर होती है मां की आरती - ब्रिटिश काल
प्रदेश भर में स्थित छोटे बड़े मंदिर ही हिमाचल को देवभूमि का दर्जा दिलाते हैं. ऊंची पहाड़ियों से लेकर निचली गुफाओं तक, देवभूमि में सैकड़ों देवस्थल हैं. इन्हीं में से एक है. पहाड़ों की रानी शिमला का काली बाड़ी मंदिर...