रहस्य: मुगलों की सेना भी जीत नहीं पाई यह मंदिर, 7 द्वार खोलने पर होते हैं भगवान विष्णु के दर्शन!
हिमाचल के जिला सोलन में एक ऐसा मंदिर है, जो न केवल महाभारत का साक्षी रहा है, बल्कि मुगल काल से भी संबंध रखता है. इस मंदिर में मूर्ति की स्थापना के बाद मुगलिया सलनत के सिपाही बघाट रिसायत की सीमाओं को छू भी नहीं पाएं.
Last Updated : Dec 30, 2019, 10:30 AM IST