इस झील में समाई है गुरु हरगोबिंद और दशम पातशाह गोबिंद सिंह जी की स्मृतियां, एशिया की शान है गोबिंदसागर - गोबिंद सागर झील
प्रदेश में सुंदर पहाड़ों के अलावा कई मनोरम झीलें है, जो सभी को अपनी ओर आकर्षित करती है. बिलासपुर जिला में सिख समुदाय के दसवें गुरू गोबिंद सिंह जी के नाम से 'गोबिंद सागर झील' देश-दुनिया में काफी प्रचलित है.