पंडित नेहरू ही नहीं सूरतराम प्रकाश भी थे आजाद भारत के पहले प्रधानमंत्री - सूरतराम प्रकाश
चाचा नेहरू ही नहीं सूरतराम प्रकाश भी थे आजाद भारत के पहले प्रधानमंत्री. जी हां चौंकिए मत,16 अगस्त, 1947 को ठियोग रियासत में प्रजामंडल ने पहली जनतांत्रिक सरकार बनाई थी. सूरतराम प्रकाश इस सरकार के प्रधानमंत्री थे और उनके साथ अन्य आठ सदस्यीय मंत्रिमंडल ने भी सरकार में शामिल होकर शपथ ली थी. 18 अगस्त को दिल्ली से महात्मा गांधी ने भी सूरतराम प्रकाश के मंत्रिमंडल को बधाई दी थी.