घर पर ही मनाएंगे ईद का त्योहार, फिजूलखर्ची के बजाय जरूरतमंदों की करेंगे मदद - eid in himachal
ईद-उल-फित्र भूख-प्यास सहन करके एक महीने तक सिर्फ खुदा को याद करने वाले रोजेदारों को अल्लाह का इनाम है. मुस्लिम समुदाय के बड़े त्योहारों में से एक ईद धूम-धाम से मनाई जाती है. लेकिन कोरोना वायरस की वजह इस बार ईद का जश्न फीका पड़ गया है. हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में भी लोग बड़ी ही सादगी के साथ त्योहार मनाएंगे. लोगों का कहना है कि इस बार न ही ईद की खरीददारी की गई है और न ही खुशियां मनाई जाएगी. लोग फिजूलखर्ची के बजाय जरूरतमंदों की मदद कर रहे हैं. देखिए ये खास रिपोर्ट...
Last Updated : May 24, 2020, 2:55 PM IST