रहस्य: यहां लगती है मौत के देवता की अदालत, पाप-पुण्य का होता है हिसाब-किताब - धर्मराज मंदिर चंबा
हिमाचल प्रदेश में चंबा जिले के उपमंडल मुख्यालय भरमौर स्थित चौरासी मंदिर परिसर में मौजूद संसार के इकलौते धर्मराज मंदिर के बारे में कहा जाता है कि हर एक इंसान को जीते जी नहीं, तो मौत के बाद हर किसी को इस मंदिर में हाजिरी देनी ही पड़ती है.