शिव-पार्वती ने क्वागधार से देखा था महाभारत का युद्ध! जानें क्यों खास है भूरेश्वर महादेव का मंदिर - Kwagdhar Temple sirmaur
सिरमौर जिले के नाहन में शिव भगवान का भूरेश्वर महादेव मंदिर स्थित है. यह मंदिर लोगों की आस्था का अटूट केंद्र माना जाता है. कहते हैं इस मंदिर में जो भी मुराद मांगी जाती है वह भोलेबाबा जरूर पूरी करते हैं. यह मंदिर समुद्र तल से करीब 6800 फीट की ऊंचाई पर स्थित है. लोग दूर-दूर से इस मंदिर में दर्शन के लिए आते हैं.