रहस्य: पूर्णाहुति डालने के बाद ही यहां होने लगती है बारिश, सूखा पड़ने पर महादेव ऐसे करते हैं सहायता - अशणी शिव मंदिर
हिमाचल को यूं ही देवभूमि नहीं कहा जाता है, प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में मौजूद मंदिर अपने भीतर कई रहस्य और राज छिपाए हुए हैं. ईटीवी भारत अपनी खास सीरीज 'रहस्य' में कुछ ऐसे ही अविश्वसनीय रहस्यों के बारे में आपको बताता चला आ रहा है. इसी कड़ी में आज हम आपको ऐसे ही एक मंदिर से रूबरू करवाएंगे. जहां पूजा करने के ढाई घंटों के भीतर बारिश होने लगती है.