हिमाचल में वीरान पड़े पर्यटन स्थल, दीदार के लिए नहीं पहुंच रहे सैलानी - हिमाचल सरकार ने दी पर्यटकों को अनुमति
कोरोना महामारी की वजह से हर व्यवसाय से जुड़े लोगों की आर्थिक स्थिति पर विराम लग गया है. हालांकि हिमाचल सरकार द्वारा पर्यटन व्यवसाय को पटरी पर लाने के लिए राज्य सरकार ने सैलानियों के लिए प्रदेश के द्वार सशर्त खोल दिए हैं, लेकिन सबसे बड़ी बिडंबना ये है कि पर्यटक देवभूमि का दीदार करने के लिए नहीं पहुंच रहे हैं.