अब हिमाचल में बांस भी बन रहा स्वरोजगार का जरिया, देखें ये खास रिपोर्ट
धर्मशाला के एक युवक ने विलुप्त हो रही कला बैंबू आर्ट को अपना स्वरोजगार बनाकर आत्मनिर्भर बनने की पहल की है. बैंबू आर्टिस्ट विजय मेहरा का कहना है कि उन्होंने 20 साल पहले यह काम शुरू किया था. बैंबू आर्टिस्ट विजय मेहरा ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर भारत का सपना देख रहे हैं और वह बांस से विभिन्न उत्पाद बनाकर आत्मनिर्भर हुए हैं. इस तरह अन्य लोग भी बांस से उत्पाद तैयार करके आत्मनिर्भर बन सकते है.