हिमाचल में कोरोना के 'प्रहार' से टूटा व्यापार...जेबें खाली, कैसे होगा गुजारा! - Lockdown impact on business
कोरोना वायरस ने घरेलू और वैश्विक स्तर पर तबाही मचा रखी है. इसका प्रभाव अब हिमाचल प्रदेश के छोटे-बड़े सभी उद्योगों पर देखने को मिल रहा है. हिमाचल में करीब 50 हजार करोड़ के निवेश कर विभिन्न श्रेणी के उद्योग लगे हैं. इनसे लाखों का रोगजार जुड़ा हुआ है, लेकिन कोरोना वायरस की वजह से कई उद्योगों में अभी भी तालाबंदी जैसे हालात हैं. कोरोना वायरस की वजह से लगे लॉकडाउन ने व्यापार जगत की कमड़ तोड़ कर रख दी है. लॉकडाउन का असर हिमाचल के उद्योगों और इनसे जुड़े व्यापार पर पड़ रहा है. देखें ये खास रिपोर्ट...
Last Updated : Apr 28, 2020, 8:36 PM IST