स्पेशल: ऐसे रखा जाता है पेट्रोल की गुणवत्ता का ध्यान, समय-समय पर जांच करती है विजिलेंस की टीम - पेट्रोल और डीजल की गुणवत्ता
देश में पेट्रोल और डीजल का दाम तेजी से बढ़ रहा है. इन बढ़ते दामों के बाद ग्राहक तेल की गुणवत्ता को लेकर और सजग हो गए हैं. ईटीवी की टीम ने कुल्लू के पेट्रोल पंप पर जाकर यह जांचा कि तेल की गुणवत्ता का ख्याल रखने के लिए किस तरह के प्रावधान होते हैं. पंप पर जाकर जो जानकारी मिली उसके अनुसार तेल की जांच के लिए स्पेशल विजिलेंस टीम का गठन किया गया है. यह टीम कभी भी कहीं भी जाकर जांच कर सकती है.