ऑनलाइन कक्षाएं दृष्टिबाधित छात्रों के लिए बनीं परेशानी, नहीं हो पाई सही तरीके से पढ़ाई - अजय श्रीवास्तव शिमला
कोरोना काल में स्कूलों के बंद होने पर ऑनलाइन क्लासेज का सहारा लिया गया. हालांकि ऑनलाइन पढ़ाई में छात्रों को बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. सबसे ज्यादा मुश्किल हुई दृष्टिबाधित छात्रों को. इसके साथ यह छात्र आर्थिक रुप से भी कमजोर हैं. इस वजह से इन्हें ऑनलाइन पढ़ाई में इस्तेमाल होने वाली चीजों का प्रबंध करना मुश्किल हो गया. खराब नेटवर्क, स्मार्ट फोन न होना इन छात्रों की पढ़ाई में परेशानी का सबब बन गया.