हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / videos

आया हो..आया लोको कोरोना..एसपी कांगड़ा ने गाना गाकर लोगों को कोरोना के प्रति किया जागरूक - SP KANGRA SONG

By

Published : Jan 19, 2022, 12:37 PM IST

कांगड़ा: एसपी कांगड़ा खुशहाल शर्मा ने होम आइसोलेशन में रहते हुए भी लोगों को कोरोना नियमों का पालन करने की सलाह दी है. उन्होंने सोशल मीडिया पर पहाड़ी बोली में गाना (SP KANGRA SONG) गाकर शेयर किया है. गाने के माध्यम से उन्होंने सभी लोगों से मास्क पहनने और गर्म पानी पीने का (SP Kangra appeal follow Corona rules) आग्रह किया है. एसपी खुशहाल शर्मा ने (SP KANGRA SONG) सोशल मीडिया पर गाने को शेयर किया है. गाना पहाड़ी बोली में है जिसके बोल हैं, 'आया हो.. आया लोको कोरोना हो.. बुरा ही हुंदा जलया कोरोना हो'. इस गाने के माध्यम से उन्होंने लोगों से अपील की (SP Kangra appeal follow Corona rules) है कि जब भी घर से बाहर निकलें तो मास्क पहन कर ही निकलें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details