इस जहरीली घास से मिलेगी मुक्ति, अधिकारियों सहित सड़कों पर उतरे DC सिरमौर - पारथेनियम हिस्टिरोफोरस
सिरमौर में फैली जहरीली गाजर घास (पारथेनियम हिस्टिरोफोरस) के खात्मे के लिए विशेष अभियान शुरू किया गया है. अभियान में डीसी सिरमौर डॉ. आरके परूथी, एडीसी सिरमौर प्रियंका वर्मा सहित अधिकारियों व कर्मचारियों ने सड़कों पर उतर गाजर घास को उखाड़ने का कार्य किया.