हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / videos

घर से भागे प्रेमी जोड़ों को पनाह देते हैं महादेव, मंदिर में मिलती है 24 घंटे सुरक्षा - love marriage

By

Published : Jan 30, 2021, 9:10 AM IST

शंगचूल महादेव (Shangchul Mahadev) का मंदिर कुल्लू के शांघड़ गांव में है. अगर कोई प्रेमी जोड़ा देव शंगचूल महादेव की शरण में आ जाए तो कोई उनका बाल भी बांका नहीं कर सकता है. पांडवकालीन शांघड़ गांव में स्थित इस महादेव मंदिर के बारे में कहा जाता है कि घर से भागे प्रेमी जोड़े को महादेव शरण देते हैं. देवता के आशीर्वाद से कई प्रेमी जोड़े सकुशल अपने घरों को लौटे हैं और आज भी यहां प्रेमी जोड़ों की शंगचूल महादेव के द्वारा रक्षा की जाती है. यह शंगचूल महादेव जिला कुल्लू की सैंज घाटी के शांघड़ गांव में विराजे हैं. शंगचुल महादेव का मंदिर कुल्लू के शांघड़ गांव में है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details