Shimla: शाही थियेटर में शुक्रवार से दिखाई जाएंगी फिल्में - latest news shimla
शिमला: कोरोना के कारण 20 महीने से बंद पड़े शिमला के सबसे पुराने सिनेमा घर शाही में 5 नवम्बर को लोगों के लिए खोल दिया जाएगा. सिनेमा घर की मरम्मत का कार्य जारी है. थियेटर के अंदर जहां कुर्सियां बदली गई हैं, वहीं व्हाइट वॉश किया जा रहा है. शाही थियेटर के मालिक साहिल शर्मा ने कहा कि थियेटर खोलने को लेकर तैयारियां करीब पूरी कर ली गई हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में किसी को परेशानी न हो इसके लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं. उन्होंने कहा कि दिवाली के अगले दिन ही यहां नई फिल्में चलाई जाएंगी. फिल्म देखने के लिए लोग ऑनलाइन टिकट बुक करवा सकते हैं और काउंटर पर भी टिकट उपलब्ध होगी. थियेटर में हर रोज तीन शो चलाए जाएंगे.