कोरोना की दूसरी लहर से कारोबार प्रभावित, व्यापारी वर्ग परेशान - कोरना के आंकड़ों ने बढ़ाई चिंता
हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है. रोजोना कोरोना के मामलों में इजाफा हो रहा है. सरकार की ओर से कुछ बंदिशें भी लगाई गई है, लेकिन कोरोना के मामलों में कोई कमी नहीं आ रही है. कोरोना की पहली लहर समाप्त होने के बाद धीरे-धीरे कारोबार पटरी पर लौटने लगा था, लेकिन दूसरी लहर में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. ऐसे में एक बार फिर से कारोबारी परेशान हैं.