एसडीएम काजा की पर्यटकों से अपील, कहा- लाहौल स्पीति की सुदंरता को बनाए रखने में करें सहयोग - स्पीति की सुदंरता को बनाए रखने में करें सहयोग
उपमंडल काजा के एसडीएम महेंद्र प्रताप सिंह स्वच्छता के प्रति जागरूक नजर आए. काजा उपमण्डल के एक तालाब में फैली गंदगी को देख वह खुद उसकी सफाई करने में जुट गए. उपमंडलाधिकारी काजा महेंद्र प्रताप सिंह ने पर्यटकों से आग्रह किया है कि वह स्पीति में कूड़ा कचरा ना फैलाएं और स्वच्छता बनाए रखें. खाने पानी के पैकेट, डिस्पोजल प्लेट, गिलास, रैपर आदि को कहीं भी खुले में न फेकें. पर्यटक कूड़ा केवल कूड़ेदान में ही फेंकें.