कोरोना संकट के बीच हिमाचल में खुलेंगे स्कूल, लोगों ने दी मिली जुली प्रतिक्रिया
कोरोना महामारी के बीच अब प्रदेश में स्कूल खुलने जा रहे हैं. प्रदेश सरकार ने 21 सितंबर से स्कूलों को खोलने का फैसला लिया है. स्कूलों में छात्रों की कक्षाएं नहीं लगेगी, लेकिन 50 फीसदी स्टाफ स्कूलों में आएगा. वहीं, छात्र भी अपने शिक्षकों से परामर्श लेने के लिए अभिभावकों से परमिशन लेने के बाद स्कूल आ सकते हैं.