हिमाचल के स्कूलों में कही भी नहीं स्थायी सफाई कर्मचारी, महामारी में कैसे रखा जाएगा सफाई का ध्यान - chamba education news
कोरोना वैक्सीनेशन शुरू होने के बाद प्रदेश में विंटर और समर स्कूल दोनों में कक्षाएं शुरू हो गई हैं. ईटीवी भारत ने चंबा जिला के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कल्हेल का जायजा लिया. इस दौरान स्कूलों कोविड नियमों का पालन सही होता हुआ पाया गया, लेकिन स्कूल में स्थायी सफाई कर्मचारी न होने की बात भी सामने आई.