कोरोना संकट के बीच हिमाचल में खुले स्कूल, शिमला से खास रिपोर्ट - शिमला स्कूल न्यूज
प्रदेश में लगभग 6 माह के बाद सोमवार को स्कूल खुल चुके हैं. इसको लेकर प्रदेश सरकार ने एसओपी पहले ही जारी कर दी थी. जिसके चलते सोमवार को 50 प्रतिशत स्टाफ के साथ स्कूल खोले गए. हांलाकि छात्रों को स्कूल आने के लिए अभिभावकों की मंजूरी लेना आवश्यक होगी. राज्य सरकार की ओर से जारी अधिसूचना के में स्पष्ट किया गया है कि स्कूलों को खोलने के दौरान एसओपी का सख्ती से पालन किया जाएगा. जो नियम एसओपी में तय किए गए हैं, उन्हीं नियमों के अनुसार पूरी प्रक्रिया को अमल में लाया जाएगा. इसके साथ ही जो भी छात्र गाइडेंस लेने के लिए स्कूल आएंगे उन्हें अपने अभिभावकों की लिखित में अनुमति पत्र साथ लाना अनिवार्य किया गया है. शिमला से संवादाता भावना शर्मा की ये खास रिपोर्ट.