लापरवाही: सरकारी पैसे की बर्बादी, पत्थर में तब्दील हुईं सीमेंट की 130 बोरियां - पंचायत प्रशासन की लापरवाही
विधानसभा क्षेत्र ज्वालामुखी की ग्राम पंचायत हरिपुर के वार्ड नंबर तीन में करीब 130 बोरी सरकारी सीमेंट खराब हो गया है. सरकार ने ये सीमेंट पंचायत के विकास कार्यों के लिए दिया था, लेकिन समय पर उपयोग न होने के चलते सीमेंट अब पत्थर बन चुका है.