अनछुआ हिमाचल: प्रकृति की अद्भुत सुंदरता की मिसाल है साच पास, यहां जून-जुलाई में भी उठा सकते हैं स्नोफॉल का आनंद - untouched tourist spot in chamba
हर कोई स्नोफॉल का मजा लेना चाहता है. बर्फबारी का आनंद उठाने के लिए हम कड़ाके की सर्दी का इंतजार करते हैं, लेकिन साच पास में आप जून-जुलाई की भयंकर गर्मी में भी स्नोफॉल का जमकर आनंद उठा सकते हैं. वैसे तो देवभूमि प्रकृति की अद्भुत सुंदरती की मिसाल है लेकिन अनछुआ हिमाचल सीरीज के जरिए हम आपको ऐसे ही अद्भुत स्थानों के बारे में बताने जा रहे हैं.