VIDEO: कुल्लू बस हादसे में 43 लोगों की मौत, 35 लोगों की हालत गंभीर - himachal news
हिमाचल प्रदेश को अगर सड़क हादसों का प्रदेश कहें तो कुछ गलत नहीं होगा. प्रदेश में हर साल सैकड़ों लोग सड़क हादसों में अपनी जान गंवाते हैं.सड़कों की खस्ताहालत, मौसम की क्रूरता, सड़क नियमों का पालन न करना और अंधे मोड़ अब तक हजारों जिंदगियां निगल चुके हैं.