दो साल बाद कालका शिमला ट्रैक पर दौड़ी रेल मोटर कार, 15 यात्री एक साथ कर सकते हैं सफर - रेल मोटर कार
शिमला के कालका शिमला रेलवे ट्रैक पर करीब 2 साल बाद रेल मोटर कार सेवा एक बार फिर शुरू कर दी गई है. पहले दिन रेल कार में 7 यात्रियों ने कालका से शिमला तक का सफर तय किया. लोगों की डिमांड पर रेलवे ने इस सेवा को शुरू किया है. इस रेल कार में सफर करने के लिए आपको 800 रुपए चुकाने होंगे. अंग्रेजों ने एक सदी से भी ज्यादा पुराने कालका-शिमला रेल स्टेशन पर साल 1927 में रेल कार सेवा शुरू की थी.