लॉकडाउन में गर्भवती महिलाओं की नहीं हुई नियमित जांच, हमीरपुर में 1838 बच्चे जन्मे - कोरोना केस हमीरपुर न्यूज
कोरोना महामारी के कारण घोषित हुए लॉकडाउन की वजह से गर्भवती महिलाओं को परेशानी का सामना करना पड़ा था, क्योंकि इस दौरान गर्भवती महिलाओं के टेस्ट और अल्ट्रासाउंड नहीं हुए थे. वहीं, अस्पताल प्रशासन का दावा है कि इस अवधी में गर्भवती महिलाओं को कोई दिक्कतें नहीं आई हैं. इसके अलावा इसी मियाद में मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में 1 हजार 838 बच्चों ने जन्म लिया है, जबकि बड़सर के सिविल अस्पताल में 32 बच्चों की किलकारियां गुंजी हैं.