सेफ नहीं किन्नौर की सड़कों पर सफर, लोगों ने की पैरापिट-क्रैश बैरियर लगाने की मांग - किन्नौर की खतरनाक सड़कें
किन्नौर जिला की खूबसूरत वादियों तक पहुंचने के लिए खतरनाक रास्तों से होते हुए सफर तय करना पड़ता है. जिला किन्नौर की सड़कों पर सुरक्षा इंतजाम को लेकर लोगों ने सवाल उठाए हैं. इस मामले में डीसी किन्नौर ने भी सड़क सुरक्षा को लेकर उठाई गई मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया है.